27 अप्रैल को रात में 3 बजे राजस्थान के अजमेर की कंचन नगर की मस्जिद में up के रहने वाले मौलाना मोहम्मद माहिर की 3 से 5 बदमाशों ने लाठी और डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को रात में 3 बजे राजस्थान अजमेर, खान पूरा कंचन नगर की मोहम्मदी मस्जिद में तीन बदमाश दाखिल हुए और उन्होंने ने मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद माहिर का लाठियों से हमला कर के कत्ल कर दिया. 52 साल के मौलाना मोहम्मद माहिर up के रामपुर के रहने वाले बताये गए. जो अजमेर की मोहम्मदी मस्जिद में इमामत करते थे.
Police इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है और CCTV से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. बताया गया के जिस समय मौलाना पर हमला किया गया तो साथ में 6 बच्चे भी मौलाना के साथ सो रहे थे. उन्हें डरा धमका कर वहाँ से हटाया गया और फिर इस घटना को अंजाम दिया गया. मौक़े से मौलाना का मोबाईल भी गाएब है. बच्चों ने बताया के बदमाश मोबाईल अपने साथ ले गए| इस पूरे मामले की पुलिस बारीकि से जांच कर रही है |


Please do not enter any spam link in the comment box.