नरेन्द्र मोदी के सामने टोपी में हाथ जोड़कर खड़ा ये शख्स उस्मान गनी बीजेपी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष बीकानेर राजस्थान है......
बीते दिनों में इन्होंने मोदी के द्वारा दिये गए मुसलमानों के खिलाफ घुसपैठियों वाले बयान पर अपनी नाराजगी जताई थी! उसके अगले दिन बीजेपी न इसको पार्टी से निकाल दिया, ओर आज उस्मान गनी को यह कहते हुए बीकानेर पुलिस न गिरफ्तार भी कर लिया है के इसकी वजह से शांति भंग हो सकती है और चुनाव में दिक्कत आ सकती है ...!!
उम्मीद है अपने समाज के बीजेपी नेताओं को इस घटना से जरूर सीख मिलेगी !!
अब देखना ये है कि BJP के अन्य मुस्लिम पदाधिकारी और कार्यकर्ता Modi के घुसपैठिए वाले बयान की निंदा करेंगे या फ़िर ख़ुद को Modi और BJP का सच्चा वफादार साबित करेंगे


Please do not enter any spam link in the comment box.