रेप केस के आरोप में भिवंडी एम आई एम के जिला अध्यक्ष खालिद गुड्डू को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने आज 21 जून को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने खालिद गुड्डू को 2 दिनों के पुलिस रिमांड के आदेश दिए
खालिद गुड्डू के गिरफ्तार होने पर बहुत से एम आई एम कार्यकर्ता समर्थन में आए समर्थन में आने वाले लोगों को भी शांति नगर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आज कोर्ट में पेश किया। समर्थन में आने वाले कार्यकर्ताओं में से कोर्ट ने 7 लोगों को जेल भेजने के आदेश दिए |
रेप केस मामले में पुलिस ने खालिद गुड्डू को शनिवार को गिरफ्तार किया था और आज 22 जून को कोर्ट में पेश किया जहां पर जज की जानिब से खालिद गुड्डू को 2 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।
हासिल हुई जानकारी के मुताबिक खालिद गुड्डू को इससे पहले भी रेप केस के आरोप में सजा हुई थी। इन दिनों वह जमानत पर रिहा हुए थे के फिर एक महिला ने खालिद गुड्डू पर रेप केस का आरोप लगा दिया। महिला का कहना है कि खालिद गुड्डू ने 2017 में उसका रेप किया था। महिला की शिकायत पर भिवंडी पुलिस ने खालिद गुड्डू को धारा 342, 376, 354d, 354, 509 और 67a के तहत गिरफ्तार करते हुए रविवार 21 जून को कोर्ट मे हाज़िर किया। कोर्ट की जानिब से आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड मे भेज दिया।
इस मामले को लेकर भिवंडी में माहौल काफी गर्माया हुआ है। एम आई एम के कार्यकर्ता खालिद गुड्डू के समर्थन में आए। उन्होंने डीसीपी ऑफिस के सामने प्रोटेस्ट भी किया, जिस के जुर्म में पुलिस ने उन पर कार्रवाई भी की।


Please do not enter any spam link in the comment box.